OTHERS
तनिष्क ने लॉन्च किया नया फेस्टिव कलेक्शन “मृगांका”, ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की भरमार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
त्योहारी सीजन की रौनक के बीच टाटा समूह के भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेल ब्रांड तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार नया कलेक्शन “मृगांका” लॉन्च किया है। यह नया कलेक्शन अपने अनोखे डिजाइन और पारंपरिक आकर्षण के कारण महिलाओं को खूब पसंद आ रहा है। तनिष्क के शोरूम पर इस कलेक्शन को देखने और खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।








ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए तनिष्क ने त्योहारी महीने में कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए हैं। सोने के आभूषणों की खरीदारी पर ₹150 से ₹600 प्रति ग्राम तक की छूट दी जा रही है। वहीं, हीरे के आभूषणों पर 35% तक की छूट का लाभ भी ग्राहक उठा सकते हैं। खास बात यह है कि किसी भी ज्वेलर्स से खरीदे गए पुराने सोने पर 0% डिडक्शन के साथ 100% एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा भी तनिष्क दे रहा है।





