तीज पर तनिष्क लेकर आया शानदार ऑफर, गोल्ड ज्वेलरी पर पहली बार मिल रही इतनी बड़ी छूट




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का हिस्सा तनिष्क अब बक्सर की सुहागिनों के लिए लेकर आया है “तीज ऑफर”। प्यार, विश्वास और समर्पण के पावन पर्व तीज से ठीक पहले ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में महिलाओं के श्रृंगार और परम्परा की चमक बढ़ाने वाले ऑफर की घोषणा की गई है।









तीज पर्व को सुहागिनें पति के प्रति अटूट विश्वास और प्रेम का प्रतीक मानती हैं। इस दिन किए जाने वाले सोलह श्रृंगार में सोने और हीरे के आभूषण सबसे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। तनिष्क ने इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों के लिए बेहतरीन रेंज और खास छूट की पेशकश की है। शोरूम में पहली बार ग्राहकों को गोल्ड ज्वेलरी पर 150 रुपए प्रति ग्राम से लेकर 475 रुपए प्रति ग्राम तक की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 22 अगस्त 2025 से 25 अगस्त 2025 तक ही मान्य रहेगा।





डायमंड ज्वेलरी पर भी खास ऑफर
गोल्ड ज्वेलरी के साथ ही तनिष्क ने डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट देने का भी ऐलान किया है। हर बजट और हर पसंद को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई डायमंड रेंज इस ऑफर में शामिल की गई है।
तनिष्क ने इस तीज पर ग्राहकों को एक और विशेष सुविधा दी है। सुहागिनें अपनी पुरानी ज्वेलरी एक्सचेंज कर सकती हैं और नई पारंपरिक व मॉडर्न डिज़ाइन की ज्वेलरी को 475 रुपए प्रति ग्राम तक की छूट के साथ खरीद सकती हैं।
ग्राहकों में उत्साह
तीज ऑफर की घोषणा के बाद ग्राहकों में उत्साह देखा जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि तीज के अवसर पर इतनी बड़ी छूट और आकर्षक डिज़ाइन उन्हें तनिष्क की ओर आकर्षित कर रहे हैं। गोल्ड ज्वेलरी पर 150–475 रुपए प्रति ग्राम तक की छूट, डायमंड ज्वेलरी पर 20% तक की छूट, पुरानी ज्वेलरी एक्सचेंज की सुविधा, हर बजट और हर पसंद के लिए विस्तृत डिजाइन की रेंज उपलब्ध है। त्योहारों पर तनिष्क अपने ग्राहकों को हमेशा कुछ न कुछ खास पेश करता है। इस बार तीज पर्व को यादगार बनाने के लिए दिया गया यह ऑफर सुहागिनों के श्रृंगार में नई चमक जोड़ देगा।

