OTHERS

स्वीप के तहत नाथ मंदिर के समीप नुक्क्ड़ नाटक, रंगोली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित 

“वोट करेगा बक्सर”, “स्वच्छ बक्सर, स्वच्छ मतदान– यही है बक्सर की पहचान” 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार की संध्या में स्वीप कोषांग अंतर्गत (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम) के तहत मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान का भव्य आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह एवं उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा किया गया। वही कार्यक्रम में  जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षक, स्वच्छता सेनानी, साथ ही रुद्रा ग्रुप के कलाकार उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक रुद्रा ग्रुप ने स्वच्छ जल और स्वच्छ मतदान के महत्व पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता और मतदान दोनों ही लोकतंत्र और समाज की मजबूती के लिए आवश्यक हैं। रंगोली प्रदर्शनी जीविका दीदी के द्वारा सुंदर और संदेश पूर्ण रंगोली तैयार किया गया। जिसमें स्वच्छ जल, स्वच्छता और मतदान का संदेश बखूबी उकेरा गया। रंगोली ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उन्हें जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। और शपथ ग्रहण– कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नागरिकों ने स्वच्छता बनाए रखने और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य संदेश और नारे “वोट करेगा बक्सर”– लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान आवश्यक है। “स्वच्छ बक्सर, स्वच्छ मतदान– यही है बक्सर की पहचान” – स्वच्छता और मतदान को जिले की पहचान बनाने का संदेश। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आमजन में जागरूकता और सहभागिता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने सक्रिय भाग लिया। रंगोली और नुक्कड़ नाटक ने स्थानीय नागरिकों को आकर्षित कर उन्हें मतदान और स्वच्छता के महत्व पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल पदाधिकारी ने कहा कि “युवाओं और महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button