विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या की जताई आशंका
घटना का FSL टीम ने कर रही है जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बराहना गांव में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान शोभा कुमारी (पत्नी चंदन कुमार यादव) के रूप में हुई है, जिसकी शादी महज दो साल पहले ही धनसोई थाना क्षेत्र के बभनवलिया गांव निवासी पप्पू यादव की बेटी के रूप में हुई थी।






परिजनों के अनुसार, उन्हें फोन कर सूचना दी गई कि शोभा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। लेकिन जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो शोभा मृत अवस्था में मिली। इस बीच, मृतका के गले पर फंदे के गहरे निशान देखकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने साफ तौर पर दहेज के लिए हत्या की आशंका जताई। घटना की जानकारी मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करना शुरू कर दिया है।


इटाढ़ी थाना अध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है, हालांकि परिजनों का आरोप है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दी गई दहेज हत्या है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस मामले की परतों को खोल पाएगी या एक और बहू की मौत फाइलों में दबी रह जाएगी।

