शहर के मेन रोड में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कंप




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के मेन रोड स्थित स्टाइल बाज़ार कपड़ा दुकान के सामने शनिवार दोपहर करीब 4 बजे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में अफरातफरी मच गई। युवक ने काले रंग की शर्ट और कच्छा पहन रखा था।






प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक सिंडिकेट की दिशा से इसी हालत में आया और दुकान के सामने अचानक गिर पड़ा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर पर किसी तरह की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं। युवक की मौत किस कारण हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

हालांकि स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि युवक की मौत नशे के कारण हुई होगी। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी तस्वीर को आसपास के थानों, साइबर सेनानी ग्रुप और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भेजा गया है ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

