हैदराबाद से तीन दिन पूर्व घर के लिए निकले युवक का किला मैदान के समीप मिला श
शहर के चरित्रवन का रहनेवाला था युवक, किला स्थित हनुमान मंदिर के समीप मृत पाया गया




न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को किला मैदान के नाथ बाबा छोर स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक शव स्थानीय लोगो ने देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार किला मैदान के ऊपर स्थित हनुमान अखाड़ा के पास एक शव देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो शव की पहचान हुई। मृतक की पहचान चरित्रवन के स्वर्गीय ललन श्रीवास्तव के पुत्र प्रकाश श्रीवास्तव के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के घर वालों को इसकी सूचना दी। मृतक के चेहरे पर ज़ख्म का निशान बताया गया। सूचना मिलने है घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व हैदराबाद से घर के लिए निकला था। जिसका मंगलवार को शव मिला। युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की जानकारी मिलेगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।









