अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव की तैयारी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर अनुमंडल क्षेत्र में आयोजित होने वाले अनुमंडल स्तरीय युवा उत्सव 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बक्सर अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में चयन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आगामी उत्सव के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
चयन समिति को दी गई दिशा-निर्देश
बैठक में चयन समिति के सदस्यों को चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कला व सांस्कृतिक प्रतिभाओं का चयन पूर्णतः पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। इसके साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) बक्सर को निर्देशित किया गया कि वे अपने स्तर से सभी सरकारी विद्यालयों में युवा उत्सव से संबंधित सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकें।
इन विधाओं में होगा प्रतिभागियों का चयन
एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि युवा उत्सव के लिए जिन विधाओं में कलाकारों का चयन किया जाएगा, वे इस प्रकार हैं : चित्रकला, कहानी लेखन, कविता, समूह गायन, लोक नृत्य, एकल गायन, एकल नृत्य, समूह वादन, एकल वादन, लघु नाटक, फोटोग्राफी, मूर्तिकला व अन्य सांस्कृतिक विधा शामिल है। इन सभी क्षेत्रों में प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता और कला का प्रदर्शन करेंगे। अनुमंडल स्तर पर प्रतिभागियों के चयन हेतु नगर भवन, बक्सर को स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी प्रतिभागियों को 28 नवंबर 2025 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे के बीच नगर भवन, बक्सर में उपस्थित होकर अपने निर्धारित कला-विधा में प्रदर्शन करना होगा। अनुमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगामी 2 और 3 दिसंबर 2025 को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में बक्सर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभा को राज्य स्तर पर पहुँचने का अवसर भी मिलेगा।
एसडीओ का संदेश
अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि युवा उत्सव युवाओं की प्रतिभा को मंच देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इससे न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है, बल्कि युवा प्रतिभाओं को आत्मविश्वास और प्रोत्साहन भी प्राप्त होता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से सफल आयोजन के लिए टीम भाव से कार्य करने का आह्वान किया।





