छात्र राजद नेता तुषार ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को LLB की पढ़ाई समेत सात सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को छात्र नेता वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सह प्रदेश महासचिव छात्र राष्ट्रीय जनता दल, बिहार ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी को M.V. कॉलेज में आगमन पर उनका स्नेहिल स्वागत कर जिला मुख्यालय और बक्सर अनुमंडल का एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय एमवी कॉलेज में शैक्षणिक विषयों एवं मूलभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु ज्ञापन सौंपा जिस पर कुलपति ने विचार करने का आश्वासन दिया।






तुषार ने बताया कि एमवी कॉलेज में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र आदि विषयों में पीजी की पढ़ाई चालू किया ताकि हमारे जिले के छात्र-छात्राओं को अन्य जिलों में पलायन नहीं करना पड़े। बक्सर में B.Ed. की पढ़ाई चालू किया जाए ताकि हमारे जिले के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बने। कॉलेज में पर्याप्त रूप से शौचालय एवं यूरिनल का तत्काल व्यवस्था किया जाए, इसकी अत्यंत आवश्यकता है। यूजी और पीजी (स्नातक और स्नातकोत्तर) स्तर पर उर्दू, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, भोजपुरी, लोकप्रशासन, प्राकृत, बौद्ध अध्ययन (Buddhist Studie) आदि विषयों में पढ़ाई तत्काल आरम्भ किया जाए। BBA और BCA में सीटों की संख्या बढ़ाकर MBA और MCA पाठ्यक्रम शुरू किया जाए ताकि हमारे जिले के बच्चों को व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा बक्सर में ही मिले।




तुषार ने कहा की एमवी कॉलेज में विधि के क्षेत्र में पाँच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम BA LLB की पढ़ाई आरम्भ किया जाए। क्योंकि विधि के क्षेत्र में प्राइवेट कॉलेज वाले हमारे जिले के बच्चों को खूब लूट रहे है। यानी गरीब बच्चों का खून चूस रहे है। महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (CLC) लेने में मात्र 24 रुपया लगता है लेकिन कॉलेज के विद्यार्थियों को बाहर साइबर कैफे में CLC के लिए चालान कटवाने पर मजबूर किया जा रहा और बच्चों को CLC लेने में 200 से 300 रुपये खर्च हो जा रहा है। इसलिए तत्कालीन कॉलेज परिसर में क्यूआर कोड लगाया जाए या 24 रुपये का ऑनलाइन या मैनुअल रशीद कॉलेज में ही काटा जाए। उपर्युक्त सभी मांगे न केवल विद्यार्थियों के हित है में है बल्कि, महाविद्यालय के गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाई प्रदान करेगी। हमें पूर्ण विश्वास है कि इन आवश्यकताओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए त्वरित कदम उठाएंगे।

