नुक्कड़ नाटक समेत अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान
बक्सर में भारती एपरोचिंग टुमारो फाउंडेशन की पहल



न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आह्वान पर आज पूरे देश में नशामुक्ति जनजागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इसी कड़ी में बक्सर में भारती एपरोचिंग टुमारो फाउंडेशन ने रुद्रा फाउंडेशन के सहयोग से इस अभियान को व्यापक और संगठित रूप से संचालित किया, ताकि जिले के हर कोने तक नशामुक्ति का संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचे। फाउंडेशन के अनुसार, नशा आज केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ही नहीं, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र की प्रगति को भी बाधित कर रहा है। इसलिए युवाओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों में नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाना समय की मांग है।








विविध गतिविधियों से नशामुक्ति का संदेश
इस अभियान के अंतर्गत विशेषज्ञों के व्याख्यान, कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, हस्ताक्षर अभियान, शपथ ग्रहण, समूह चर्चा और संवाद सत्र जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। जिसका उद्देश्य है :
• युवाओं को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान की जानकारी देना।
• परिवारों और शिक्षकों को बच्चों को नशे से बचाने के उपाय सुझाना।
• समाज के जागरूक वर्ग को स्थानीय स्तर पर नशामुक्त माहौल बनाने के लिए प्रेरित करना।




सामूहिक प्रयासों पर जोर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार के युवाओं को सशक्त, स्वस्थ और जागरूक बनाना है। नशा-रोकथाम के लिए प्रशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ समाज, शिक्षा जगत और युवाओं की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। सामूहिक प्रयासों से ही नशामुक्त बिहार और भारत का सपना साकार हो सकता है। संस्थान के निदेशक श्री त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि यह अभियान 21 सितम्बर तक सीमित नहीं रहेगा। इसके बाद भी विभिन्न जिलों में सतत अभियान, प्रशिक्षण सत्र और जनसंपर्क गतिविधियाँ जारी रहेंगी, ताकि नशामुक्ति का संदेश एक जनांदोलन बन सके। सभी से सहयोग की अपील फाउंडेशन ने नागरिकों, अभिभावकों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों और प्रशासन से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उनका मानना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर नशा-विरोधी संदेश को फैलाए, तो एक मजबूत और जागरूक नशामुक्त समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक त्रिपुरारी कुमार, रूद्रा गुरुकुल के सचिव अभिराम सुंदर, अध्यक्ष शिव द्विवेदी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह पहल न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश में नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

