शिक्षिका के श्राद्ध कर्म के मौके पर शोक सभा व पौधा वितरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के कोइरपुरवा स्थित सिटी पैलेस में अवकाश प्राप्त शिक्षिका स्वर्गीय चांदमुनी देवी के श्राद्ध कर्म के मौके पर उनकी स्मृति में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया लक्ष्मण सिंह ने किया व संचालन आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार द्वारा किया गया।








शोक सभा के दौरान वक्ताओं ने स्व चांद मुनि देवी के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए एक शिक्षिका के रूप में उनके कार्यों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्व चांद मुनि देवी उस वक्त में शिक्षिका के पद पर योगदान की थी जब समाज में लोग महिलाओं को नौकरी करना नहीं देना चाहते थे। मौके पर नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन मीना सिंह, नारियल विकास बोर्ड के अवकाश प्राप्त निदेशक डॉ आर के सिंह, एम पी हाई स्कूल की अवकाश प्राप्त प्राचार्य विनिता पाल, शिक्षक नेता सुरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया दिनेश कुमार सिंह, सत्यशोधक समाज के शिव प्रसाद सिंह, अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, नारियल विकास बोर्ड थाने महाराष्ट्र के उप निदेशक रविन्द्र कुमार, स्व महंत सिंह किसान हित समूह के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ई रण विजय सिंह ,राम सुरेश सिंह, गोवर्धन सिंह, शिक्षक रमेश सिंह, शांतनु कुमार , धीरेंद्र प्रताप सिंह, उच्च विद्यालय उनवास के प्रभारी प्रधानाध्यापक भुवाली सिंह, रोहित कुमार, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, मध्य विद्यालय तुरई डिहरा के प्रभारी विकास कुमार, राज शेखर सिंह, पर्यावरण प्रेमी भरत मिश्रा, अमित पांडेय सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। अंत में शोक सभा में शामिल सभी लोगो को तुलसी का पौधा भेंट कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक विपिन कुमार ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन के सभी धार्मिक और सामाजिक संस्कारों में पौधा रोपण को शामिल करना होगा तभी हम धरती पे जीवों के अस्तित्व को बचा सकते है ।




