OTHERS

राज्य स्तरीय TLM मेला में जिले के शिक्षक दुर्गमांगे एवं शिवानी यादव हुए पुरस्कृत 

शिवानी यादव को पर्यावरण में प्रथम स्थान एवं दुर्गमांगे को हिंदी में तृतीय स्थान हुआ हासिल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग डॉ एस सिद्धार्थ ने 9 अप्रैल को SCERT, पटना में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय TLM मेला 2.0 में शिक्षकों द्वारा लगाए गए TLM स्टॉलों का अवलोकन किया और शिक्षण-अधिगम सामग्री की रचनात्मकता की भरपूर सराहना की। यह मेला शिक्षकों की नवाचारी सोच और क्रिएटिव अप्रोच का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने शिक्षकों के द्वारा बनाए गए प्रदर्श की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चों के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल एवं सहज बनाएगा, बच्चें आनंदित होकर विषय वस्तु के अवधारणात्मक तथ्यों को समझेंगे। ये TLM संबंधित कक्षा के पाठ्यक्रम के अधिगम प्रतिफल पर तैयार किया गया है।

 

9 अप्रैल को राज्य स्तरीय निपुण TLM मेला 2.0 के कार्यक्रम के दूसरे दिन निर्णायक दल के सभी विषय विशेषज्ञ सदस्यों ने जिलावार एवं विषयवार प्रत्येक स्टॉल के TLM प्रदर्श का गहन मूल्यांकन किया। प्रत्येक विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही प्रत्येक विषय में सांत्वना पुरस्कार (हिन्दी-6, अंग्रेजी-6, गणित-8, उर्दू-3 एवं पर्यावरण अध्ययन-7) भी प्रदान किया गया एवं शेष सभी प्रतिभागी शिक्षक को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

 

इसी क्रम में पर्यावरण अध्ययन में बक्सर जिले के शिवानी यादव, मध्य विद्यालय मंगोलपुर इटाढी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा हिंदी में दुर्गमांगे उपाध्याय प्राथमिक विद्यालय बिदलपुर बक्सर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button