राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बक्सर जिला के अजित व अंकित ने जीता स्वर्ण पदक
तीसरे स्थान पर रहा बक्सर जिला, 31 दिसम्बर से आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों खिलाडी लेंगे हिस्सा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
राज्य के लखीसराय जिला में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर-19 बालक वर्ग प्रतियोगिता में बक्सर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 कैटेगरी में -59 किलोग्राम वर्ग में अजीत कुमार और 68+ किलोग्राम वर्ग में अंकित यादव ने स्वर्ण पदक जीता।
प्रतियोगिता में जिले से प्रतिभागियों में अमन सागर राजपूत और विशाल कुमार भी शामिल रहे। इस टीम के कोच के रूप में सागर कुमार और प्रबंधक के रूप में राजीव राज ने भाग लिया। ताइक्वांडो कोच और कोषाध्यक्ष शैलेश सिंह, अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव संजय कुमार सिंह, तथा अन्य सदस्यों जैसे राज प्रकाश, संजू कुमारी (गर्ल्स कोच), अमन कुमार सिंह, सौरभ सिंह, प्रिंस कुमार और बक्सर के पूरे खेल परिवार ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी।
बक्सर बक्सर जिला खेल से जुड़े लोगों ने इस सभी विजयी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर को निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी। बक्सर की इस शानदार उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों और कोचों को ढेरों बधाइयां।