न्यायालय में बहस के दौरान अधिवक्ता को आया हार्ट अटैक, हुआ निधन
जिला एवं सत्र न्यायाधीश 10 राकेश कुमार राकेश के न्यायालय में कर रहे थे बहस, न्यायाधीश ने स्वयं पहुंचाया अस्पताल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी का बहस के दौरान हार्ट अटैक आने के कारण निधन हो गया। दोपहर लगभग 12 बजे वे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश 10 राकेश कुमार राकेश के न्यायालय में बहस कर रहे थे। इसी दौरान वे असंतुलित होकर गिर पड़े. अचानक ऐसा देख न्यायाधीश न्यायिक कार्रवाई छोड़ तेजी के साथ उन्हें उठाकर हृदय पर पंपिंग किये और तत्काल सदर अस्पताल ले गए लेकिन बचाया नहीं जा सका।








अधिवक्ता सुरेंद्र तिवारी जिस समय न्यायालय में बहस कर रहे थे उस समय दोपहर के लगभग 12:00 बजे हुए थे, वे किसी दीवानी मामले को न्यायाधीश के समक्ष मूव कर रहे थे अचानक उनकी आवाज कुछ बदलने लगी जिसे न्यायाधीश राकेश कुमार राकेश ने भांप लिया था जैसे ही अधिवक्ता असंतुलित होकर जमीन पर गिरे पड़े। न्यायाधीश को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन उनके स्थिति को बिगड़ता देख उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी को मंगाया तथा ड्राइवर का बिना इंतजार किये गाड़ी को स्वयं चलाकर तेजी से सदर अस्पताल ले गए। खबर मिलते ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने सिविल सर्जन को चिकित्सा के लिए आदेश दिया। लेकिन अधिवक्ता को सदर अस्पताल पहुंचने के साथ ही चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच कई दर्जन अधिवक्ता अस्पताल पहुंच चुके थे।



इस संबंध में अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडे द्वारा नोटिस जारी किया गया है जहां संघ के वरिष्ठ सदस्य के निधन को लेकर बुधवार को शोक सभा आयोजित करने के साथ-साथ नो वर्क रखने की घोषणा की गई है।

