राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक बालिका वुशु खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन जारी


न्यूज़ विज़न। बक्सर
खेल विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन बक्सर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल वो अंडर-19 बालक बालिका वुशु खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक कुमार वत्स द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया गया। देर शाम तक मैच चल रहा है। अंतिम परिणाम अभी तक अप्राप्त है।
इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए वुशु एसोसिएशन बिहार के तकनीकी पदाधिकारि के रूप में संजय कुमार हेड जज़, अनूप कुमार सहायक हेड जज़, आलोक कुमार रिकॉर्डर, मुकेश कुमार प्लेटफार्म रेफ़री, भानुप्रिया रेफ़री, दिलीप कुमार टाइमकीपर, सनी कुमार साइडलाइन जज़, शशिभूषण झा साइडलाइन जज़, दिलीप कुमार साइडलाइन जज़, निधि कुमारी साइडलाइन जज़ प्रतियोगिता को निष्पक्ष सफल सम्पन्न कराने में अपना बेहतर योगदान दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीअशोक कुमार, मदन कुमार कार्यपालक सहायक, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, सत्येंद्र सिंह यादव, दयाशंकर पाल, राकेश रंजन उपाध्याय, नीतीश कुमार, संजय कुमार सिंह, वशिष्ट प्रशाद, मोहन सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी, गिरीश कुमार उपाध्याय, सच्चिदानंद, मो. मुस्लिम आदि शारीरिक शिक्षकों की अहम भूमिका रही।




