राज्य सरकार बक्सर में पर्यटन के विकास को लेकर पूर्णतः संकल्पित है : अरुण शंकर प्रसाद
मंत्री ने पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण


न्यूज विजन। बक्सर
मंत्री, पर्यटन विभाग, बिहार सरकार अरुण शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को बक्सर जिला में पर्यटन विभाग, बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में पर्यटन विकास हेतु विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावों की समीक्षा भी की। इस क्रम में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित रामरेखा घाट एक्सपीरियंस सेंटर, रेस्टोरेंट, संपर्क पथ सहित अन्य पर्यटकीय विकास योजनाओं का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, पटना के कार्यपालक अभियंता को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने रामरेखा घाट पर नवनिर्मित लाईट एंड साउंड प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया। साथ ही रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण एवं इसे एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु विभागीय वास्तुविद से विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बक्सर में पर्यटन के विकास को लेकर पूर्णतः संकल्पित है और इस दिशा में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, अपर समाहर्ता अरुण कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।





