श्रीचन्द्र मंदिर परिसर में मां मुंडेश्वरी सेवा समिति ने किया कंबल वितरण
सैकड़ों जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड में मिली राहत


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के श्रीचन्द्र मंदिर परिसर में मां मुंडेश्वरी सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को सैकड़ों असहाय व गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्यक्रम ने जरूरतमंदों को बड़ी राहत पहुंचाई।
कंबल वितरण समारोह का नेतृत्व समिति के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद एवं सेवा समिति के सक्रिय सदस्य शशि कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर मंजेश केसरी, राम जी प्रसाद, रवि वर्मा, बबन जी, विनय कुमार केसरी, लक्ष्मण प्रसाद, रागिनी कुमारी और अर्चना कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया। सभी सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए और उनसे हालचाल भी जाना। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गरीब, वृद्ध, महिलाएं और असहाय लोग मंदिर परिसर में पहुंचे, जिन्हें कतारबद्ध तरीके से कंबल वितरित किए गए। सेवा समिति के सदस्यों ने व्यवस्था संभालते हुए यह सुनिश्चित किया कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच सके।
इस मौके पर समिति के संयोजक लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि मां मुंडेश्वरी सेवा समिति बीते 25 वर्षों से निरंतर सामाजिक व धार्मिक सेवा के कार्यों में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष सावन माह में समिति जिले से हजारों श्रद्धालुओं को मां मुंडेश्वरी धाम ले जाती है, जहां दर्शन-पूजन के साथ देवी जागरण और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इसी सेवा भाव की कड़ी में इस बार कड़ाके की ठंड में गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम के अंत में समिति सदस्यों ने मां मुंडेश्वरी से सभी के सुख-समृद्धि की कामना की और लोगों से इस तरह के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, जिससे पूरे परिसर में सेवा और संवेदना का माहौल बना रहा।





