RELIGION

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, भक्तिमय वातावरण में गूंजा हरिनाम संकीर्तन

न्यूज़ विज़न। बक्सर 

स्टेशन रोड स्थित मुसाफिरगंज के श्री श्री राधा मदन मोहन (हरे कृष्ण मंदिर), बक्सर की ओर से कोईरपुवा स्थित शहनाई पैलेस में शनिवार को श्री कृष्ण छठी महोत्सव (नंदोत्सव) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न 3:30 बजे श्रीमान् मनोहर दास प्रभु जी के मंगलाचरण एवं वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ। इसके उपरांत भक्तों द्वारा प्रस्तुत हृदयस्पर्शी हरिनाम संकीर्तन से पंडाल गुंजायमान हो उठा। संकीर्तन में उपस्थित श्रद्धालु अपने-आप को भक्ति रस में सराबोर कर झूम उठे। कथा प्रवचन में श्रीकृष्ण छठी (नंदोत्सव) के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रवचन के दौरान बताया गया कि किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के छठे दिन नंदबाबा एवं यशोदा माता ने हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया था और उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज भी श्रद्धालु भक्ति और आनंद के साथ इसे मनाते हैं।

 

इसके बाद आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, भजनों और कीर्तन ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। कलाकारों एवं भक्तों द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण भक्ति गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, भगवान श्रीकृष्ण की छठी झांकी के दर्शन से श्रद्धालु अभिभूत हो उठे और भावविभोर होकर भगवान के जयकारे लगाए। कार्यक्रम के समापन पर हजारों श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया।

इस अवसर पर मंदिर सेवकों ने सभी भक्तों एवं नगरवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक कार्यक्रम समाज में भक्ति, सद्भावना और नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में मुकुंद सनातन प्रभु, विनय प्रभु, शिवांग विजय, वर्षा पांडेय, अमित पांडेय, कंचन जायसवाल, मीना कुशवाहा, बहन स्वीकृति, तारा माता, गुड़िया माता, प्रियांशी माता, सौम्या, सुनीता पुनम, सुकृति, राज प्रभु, सुधीर प्रभु, ओमकार प्रभु, मनोज प्रभु, वेंकटेश प्रभु समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button