खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण जिले के युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण आधारभूत सुविधा सिद्ध होगा : डीएम
खेल भवन सह व्यायामशाला भवन निर्माण को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में हुई बैठक


न्यूज विजन। बक्सर
खेल भवन सह व्यायामशाला भवन निर्माण को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम साहिला की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सदर एसडीओ, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), वरीय उपसमाहर्ता-सह-उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सीओ, सहायक अभियंता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना तथा नगर थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
प्रस्तावित भवन के निर्माण हेतु चिन्हित भूमि की स्थिति, स्थल की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था तथा निर्माण कार्य की समय-सीमा पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की प्रशासनिक, विधिक अथवा स्थानीय बाधा न आने पाए तथा सभी संबंधित पदाधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। सहायक अभियंता, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को निर्देशित किया गया कि चिन्हित एवं खाली पड़े स्थल पर यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें एवं कार्य प्रगति की नियमित रूप से रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं।
अंचलाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि भूमि से संबंधित सभी अभिलेखों की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि स्थल पूर्णतः अतिक्रमण एवं विवाद से मुक्त है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं नगर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि निर्माण स्थल पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कार्य निर्बाध रूप से संचालित हो सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण जिले के युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण आधारभूत सुविधा सिद्ध होगा, जिससे खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा।





