नवगठित नगर पंचायत में फुटकर विक्रेताओं को मिलेगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ
नगर मिशन प्रबंधक ने कहा कि इच्छुक विक्रेता चौसा नगर पंचायत कार्यालय में करवा सकते हैं आवेदन


न्यूज विजन। बक्सर
भारत सरकार द्वारा संचालित अति महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना अब नवगठित नगर पंचायतों मे भी शुरू हो गई है। योजना अंतर्गत फूटकर विक्रेताओं के जीविकोपार्जन को बढ़ावा देने के लिए प्रथम चरण में ऋण की राशि 15,000 एक वर्ष के लिए, द्वितीय चरण में 25,000 रुपए डेढ़ वर्ष के लिए एवम तृतीय चरण में 50,000 रुपए तीन साल के लिए कार्यशील पूंजी बैंको के माध्यम से बिना गारंटी के प्रदान किया जा रहा है ।
नगर मिशन प्रबंधक कुमार अविनाश ने बताया कि नगर पंचायत चौसा मे अबतक 47 फुटकर विक्रेताओं के द्वारा अलग-अलग बैंको में आवेदन किया गया है, जिसमे 13 आवेदनों कों स्वीकृत एवं 11 आवेदन बैंको से संवितरण किया जा चुका है । उन्होंने बताया की फूटकर विक्रेताओं जैसे सब्जी, फल, अंडा, घूम-घूम कर ठेला पर बेचने वाले, फेरी वाले आदि को रोजगार को बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत बैंको के माध्यम से ऋण का लाभ दिलाया जा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त करने के उपरांत फुटकर विक्रेता स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत अपने और अपने परिवार को भारत सरकार की आठ योजनाओं से जोड़ सकते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मंधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं पीएम मातृ वंदना योजना शामिल है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नये आवेदन हेतु शहरी फुटकर विक्रेता अपना आधार, बैंक खाता, मोबाइल नंबर एवं यूपीआई आईडी के साथ नगर कार्यालय, चौसा मे लोन के लिए आवेदन करवा





