रफ्तार का कहर : मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने ली युवक की जान, गांव में मचा कोहराम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रामनगर टोला के पास मिट्टी लदे एक बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में पूरा गांव मातम में डूब गया।






मृतक की पहचान सोनवर्षा गांव निवासी सतीश रंजन के 20 वर्षीय बेटे अनुज कुमार रंजन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3:00 बजे अनुज बाइक से सोनवर्षा-वैना पथ पर किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा मिट्टी लदा ट्रैक्टर अपनी रफ्तार और लापरवाही से बेकाबू हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह रोड पर बेसुध पड़े रह गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और मृतक को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। वहीं, मौका पाकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

पुलिस पहुंची, ट्रैक्टर जब्त, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही सोनवर्षा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात को संभाला और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि फरार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अनुज की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

