विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर बैठक आयोजित, बीएलओ को मास्टर समरी शीट सौंपा गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की तैयारी अब तेज़ हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर सदर श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।






बैठक में संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को मास्टर समरी शीट प्रदान की गई, जिसमें उनके क्षेत्राधिकार के सभी मतदाताओं का विस्तृत विवरण भरना है। इस शीट के माध्यम से प्रत्येक बीएलओ को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके क्षेत्र में निवास करने वाले सभी योग्य मतदाता सूची में सम्मिलित हों, और किसी भी प्रकार की त्रुटि, दोहराव अथवा अपूर्ण जानकारी को समय रहते संशोधित किया जा सके। अध्यक्षता कर रहे एसडीओ अविनाश कुमार ने बीएलओ सुपरवाइज़रों को सख़्त निर्देश दिए कि वे बीएलओ से समन्वय स्थापित कर समय पर तथा सटीक जानकारी का संकलन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, और उसकी शुद्धता व अद्यतनता से ही निष्पक्ष चुनाव संभव हो सकते हैं। अतः बीएलओ पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें।




इस दौरान सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने स्तर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान जिन मतदाताओं की जानकारी अपडेट होनी है, उन्हें फ़ॉर्म-6, फ़ॉर्म-7 और फ़ॉर्म-8 के माध्यम से आवश्यक बदलाव दर्ज कराने को कहा जाए। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि इस विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान नवयुवकों, महिलाओं, दिव्यांगों और वंचित समुदायों को प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में नामांकन की सुविधा दी जाएगी, ताकि समावेशी मतदान प्रक्रिया को बल मिल सके। इस प्रकार, बक्सर सदर अनुमंडल में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की शुरुआत गंभीरता और पारदर्शिता के साथ की गई है।

