समाजसेवी ओम जी यादव ने रामलीला समिति व विभिन्न पूजा पंडालों में सहयोग राशि दी, माता रानी से विकास की कामना



न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर नगर क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी एवं रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य ओम जी यादव ने बुधवार को नवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और रामलीला समिति का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समिति के पदाधिकारियों एवं पंडाल आयोजकों को अपनी इच्छा शक्ति से सहयोग राशि प्रदान की और मां दुर्गा के दरबार में आशीर्वाद लिया।








ओम जी यादव, जो बक्सर विधानसभा क्षेत्र से अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं, उन्होंने मौके पर कहा कि वे माता रानी के परम भक्त हैं और हर महीने माता वैष्णो देवी के दरबार में जाकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की उनकी प्रेरणा और शक्ति माता रानी से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि “बक्सर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए माता रानी का आशीर्वाद मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। यहां की जनता को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाएं दिलाने का संकल्प मैंने लिया है। इसके लिए मैं लगातार समाज के बीच रहकर उनकी समस्याओं को जानने और समाधान की दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”




रामलीला समिति और पूजा पंडालों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने ओम जी यादव का स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि समाजसेवा और सहयोग की भावना ही उन्हें आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाती है। ज्ञात हो कि ओम जी यादव पिछले कुछ समय से बक्सर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय होकर बैनर, पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि राजनीति उनके लिए पद या प्रतिष्ठा का साधन नहीं, बल्कि जनता की सेवा का माध्यम है।
नवरात्रि के पावन अवसर पर समाजसेवी ओम जी यादव द्वारा की गई यह पहल न केवल धर्मिक भावना से जुडी हुयी है, बल्कि बक्सर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में उनकी सक्रियता को भी दर्शाती है।

