स्नेहा मौर्य को इंसाफ दिलाने के लिए भारतीय सार्थक पार्टी ने निकाला आक्रोश मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार के सासाराम की बेटी स्नेहा मौर्य को इंसाफ दिलाने के लिए मंगलवार को भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार मौर्य की नेतृत्व में हजारों की भीड़ के साथ शहर के किला मैदान से आक्रोश मार्च निकालकर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।








उक्त आक्रोश मार्च शाम 4:00 बजे किला मैदान से पुलिस चौकी, पिपरपाती रोड, मुनीम चौक, नगर परिषद होते हुए ज्योति चौक तक गई। जिसमे शामिल लोगों ने इंसाफ व न्याय के साथ, हत्यारों को फांसी देने की मांग लिखी तख्तियों पर प्रदर्शन किया गया। बताया गया की इस घटना में सबसे बड़ा आरोपी यूपी प्रशासन है जिसके द्वारा इस अपराध में अपराधियों के साथ मिलकर न्याय नहीं करना चाहता है। उक्त मार्च में शामिल यूपी उन पुलिस पदाधिकारियों की बर्खास्तगी के साथ न्याय की मांग की गई है।



प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि बिहार के सासाराम की बेटी स्नेहा मौर्या वाराणसी में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी जो हॉस्टल में रहती थी जिसे फांसी के शक्ल में हत्या कर दी गई थी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है। इस आक्रोश मार्च में सार्थक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर चौहान, संतोष चौहान, प्रदेश प्रभारी बुद्धिराजा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष वकील मल्लाह, संजय यादव, रामाश्रय यादव, कुमार राधेश्याम पासवान समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

