CRIME

बक्सर से प्रतिबंधित सांपों का अंतरराज्यीय सौदागर गिरफ्तार

दिल्ली वन विभाग की टीम की गुप्त कार्रवाई, हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद खुला तस्करी का राज

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर में प्रतिबंधित प्रजाति के सांपों की तस्करी से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार की शाम दिल्ली वन विभाग की एक विशेष टीम ने बक्सर नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा मोहल्ले में छापेमारी कर कुख्यात इंद्रजीत सिंह कोइरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान इलाके में अफवाहों और भ्रम की स्थिति बन गई, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

 

अफवाहों के बीच हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से आई टीम सादे लिबास में थी। जैसे ही टीम ने कोइरपुरवा से इंद्रजीत सिंह कोइरी और दो अन्य को अपने साथ ले जाया, मोहल्ले में अपहरण की अफवाह फैल गई। कुछ लोगों ने इसे एसटीएफ की कार्रवाई बताया, तो कई असमंजस की स्थिति में इकट्ठा हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद स्पष्ट हुआ कि यह कार्रवाई दिल्ली वन विभाग की ओर से प्रतिबंधित प्रजाति के सांपों की तस्करी मामले में की गई है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

 

प्रतिबंधित ‘रेड सैंड बोवा’ की तस्करी में संलिप्तता

वन विभाग के आरा-बक्सर क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों पर दुर्लभ और प्रतिबंधित प्रजाति ‘रेड सैंड बोवा’ (Red Sand Boa) की तस्करी का आरोप है। यह प्रजाति वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और इसकी खरीद-बिक्री गैरकानूनी है। जानकारी के अनुसार, रेड सैंड बोवा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में होती है। इसकी कीमत लंबाई और वजन पर निर्भर करती है। 4 फीट लंबा रेड सैंड बोवा करोड़ों रुपए में बिक सकता है। तस्कर इसका इस्तेमाल तांत्रिक गतिविधियों, तथाकथित सौभाग्य-चर्मकर्म और सेक्स पावर से संबंधित दवाओं के अवैध निर्माण में करते हैं। स्थानीय जानकार बताते हैं कि यह प्रजाति गंगा के तटीय क्षेत्रों में पाई जाती है, जिससे तस्कर अक्सर बक्सर व आसपास के इलाकों को निशाना बनाते हैं।

कुख्यात इंद्रजीत सिंह कोइरी गिरफ्त में

गिरफ्तार मुख्य आरोपी इंद्रजीत सिंह कोइरी पहले हत्या के मामले में सजा काट चुका है और अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए चर्चित रहा है। इस कार्रवाई को वन विभाग ने लंबे समय से साक्ष्य जुटाने के बाद अंजाम दिया। दिल्ली वन विभाग ने बक्सर आने से पहले आरा-बक्सर वन क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क किया था। स्थानीय टीम ने दिल्ली अधिकारियों को पूरी सहायता प्रदान की। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपितों को दिल्ली टीम अपने साथ ले गई है, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ होगी।

एसपी ने की कार्रवाई की पुष्टि

बक्सर एसपी शुभम आर्य ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह वन विभाग की टीम द्वारा की गई है। स्थानीय पुलिस को सहयोग के लिए अवगत कराया गया था।

तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार

यह गिरफ्तारी उस अंतरराज्यीय नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है, जो बिहार के तटीय इलाकों से प्रतिबंधित सर्पों को पकड़कर उन्हें दिल्ली, राजस्थान, यूपी और विदेशों तक सप्लाई करता है। दिल्ली वन विभाग की आगे की जांच से कई और खुलासे होने की संभावना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button