एसजेवीएन अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने किया बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण
परियोजना के शीघ्र पूर्ण क्रियान्वयन का दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत 1320 मेगावाट क्षमता वाले बक्सर थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। यह परियोजना चौसा में निर्माणाधीन है और इसके सफल संचालन को क्षेत्रीय ऊर्जा आपूर्ति और औद्योगिक विकास के लिए अहम माना जा रहा है।








परियोजना स्थल पहुंचने पर सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें सलामी दी। एचपीएल के सीईओ विकास शर्मा ने हिमाचली टोपी और पुष्प भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री गुप्ता ने बिजली संयंत्र की कई प्रमुख प्रणालियों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मेकअप वाटर पंप हाउस, गति शक्ति मल्टी कार्गो टर्मिनल, कोल हैंडलिंग प्लांट और कोयला परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्य संयंत्र के कंट्रोल रूम और जलाशय का भी जायजा लिया।




निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसपीएल के सभी कर्मचारियों को परियोजना के शीघ्र पूर्ण एवं सफल क्रियान्वयन की दिशा में तत्परता से कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कोयले की वैकल्पिक व्यवस्था, संयंत्र की तकनीकी प्रगति और अन्य पहलुओं पर गहन समीक्षा की। परियोजना से जुड़े विशेष कार्यों की प्रगति को लेकर श्री गुप्ता ने एनटीपीसी, एनटीपीसी बीएचईएल, एसपीएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक समन्वय पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने बक्सर जिला प्रशासन के साथ भी मुलाकात कर परियोजना में स्थानीय सहयोग की अपेक्षा जताई। यह परियोजना न केवल राज्य की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करेगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास में भी सहायक सिद्ध होगी।

