सिद्धेश्वरी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर दिव्यांगों के बीच पाठ्य व खाद्य सामग्री का वितरण
हमारे माता-पिता ने भी हमेशा गरीबों तथा असहाय लोगों की सेवा की उनके संस्कारों से ही हमें भी यह प्रेरणा मिली : राघव पांडेय
न्यूज़ विज़न। बक्सर
अधिवक्ता दयासागर पाण्डेय तथा सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय ने अपनी मां स्व० सिद्धेश्वरी देवी की चौथी पुण्यतिथि पर सोमेश्वर स्थान स्थित संजो समारितान दिव्यांग स्कूल में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री तथा भोजन का पैकेट वितरण किया।
इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता सह अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय ने कहा कि उनकी मां स्व० सिद्धेश्वरी देवी ने बचपन से उन्हें यह सीख दी थी कि समाज के वंचितों के लिए समय-समय पर निश्चित रूप से कुछ ना कुछ सामाजिक सहयोग रूपी सेवा करते रहना चाहिए। मां ने यह बताया था कि दिव्यांग बच्चे ईश्वर का स्वरूप होते हैं। उनके माता-पिता ने भी हमेशा गरीबों तथा असहाय लोगों की सेवा की उनके संस्कारों से ही हमें भी यह प्रेरणा मिली है कि हम भी गरीब, असहाय तथा दिव्यांगों की मदद करें। मां की इसी सीख को आत्मसात करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर संजो समारितान दिव्यांग (विकलांग) स्कूल में जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री तथा भोजन का पैकेट वितरण किया। और माँ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पठन-पाठन तथा भोजन सामग्री वितरण लिए दिव्यांग स्कूल के प्रिंसिपल तथा सिस्टरों ने भी उनका आभार जताया। मौके पर प्रिसिंपल सिस्टर रेशमा, सिस्टर रंजीता, सिस्टर अलीना, सिस्टर नीलिमा, सिस्टर जनिता, विहिप कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रभूषण ओझा, समाजसेवी सह अधिवक्ता मनमन पाण्डेय, अधिवक्ता दयासागर पाण्डेय, मुकुंद सनातन, निक्कू ओझा, सत्यम कुमार, गूगल तिवारी, सूरज कुमार, अंकित कुमार आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।