शुभम का “बॉलर खोज प्रतियोगिता” में हुआ चयन, टॉप-10 में बनाई जगह
प्रतियोगिता में राज्य भर से शामिल हुए कुल 4000 प्रतिभागी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में शनिवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा आयोजित बॉलर खोज प्रतियोगिता में बक्सर जिले के शुभम कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई है। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से लगभग 4000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। चार अलग-अलग ट्रायल राउंड के बाद चयन समिति द्वारा कुल 20 खिलाड़ियों को अंतिम रूप से चुना गया, जिनमें शुभम कुमार का नाम प्रमुखता से शामिल है।







शुभम कुमार बक्सर शहर के बाईपास रोड स्थित बाबा नगर के निवासी हैं। उनके पिता आशुतोष कुमार पांडे एक ग्रामीण चिकित्सक हैं। शुभम की इस उपलब्धि पर परिवार और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुभम ने बताया कि उन्होंने क्रिकेट की प्रारंभिक और तकनीकी प्रशिक्षण जिक जैक एकेडमी, बक्सर से प्राप्त की है। उन्होंने आगे कहा, “बक्सर से कुल 11 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे, जिनमें से मेरा चयन होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह मेरी मेहनत और कोचेज के मार्गदर्शन का परिणाम है।”

शुभम के पिता आशुतोष कुमार पांडे ने कहा, “हमने हमेशा अपने बेटे को उसके सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उसकी लगन और मेहनत ने आज यह मुकाम दिलाया है। हम उम्मीद करते हैं कि आगे चलकर वह राज्य और देश के लिए भी खेले।” इस चयन के साथ शुभम अब BCA के द्वारा आगे आयोजित किए जाने वाले विशेष प्रशिक्षण और मुकाबलों में भाग लेंगे, जो उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की टीमों में चयन के लिए अवसर प्रदान करेगा। शुभम की इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे जिले में गौरव की भावना है और युवा क्रिकेटरों के लिए यह एक प्रेरणास्रोत बन गया है।

