OTHERS

ठंढ की रात में ठिठुरते असहायों का सहारा बना रेडक्रास, शहर में घूम किया कम्बल वितरण 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को रात्रि दस बजे रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं गंगा के घाटों पर लगभग 50 जरुरतमंदो लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। इसका शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा की नेतृत्व में नाथ बाबा घाट से किया गया।

 

कम्बल वितरण लगभग 22 दिव्यांग लोगों के बीच रेलवे स्टेशन पर बिना कंबल सोने वाले लोगों के बीच वितरण किया गया। पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाली सोसायटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि सोसायटी हर संभव लोगों की मदद करने के लिए सोचता रहता है वही सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने हर साल की भांति इस साल भी कंबल बांटने हेतु ठंड के प्रभाव को देखकर साप्ताहिक अभियान चलाने की बात कहीं। वही जनवरी में 4 जनवरी को रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा जरूरत मंद लोगो की आंख  निः शुक्ल बनाई जायेगी। मौके पर वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी, आपदा प्रभारी राजीव कुमार सिंह, स्कूटीव कमेटी मेंबर ओमजी यादव, रितेश उपाध्याय, सुमित मानसिहका, कार्यालय सहायक अवधेश कुमार व महबूब उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button