शांतिकुंज हरिद्वार से प्रस्थान कर चुका है गायत्री महायज्ञ के लिए शक्ति कलश
देर रात दो बजे तक बक्सर स्टेशन पहुंचने की है संभावना, आगामी 4 से 7 मार्च 2025 तक आयोजित होगा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
न्यूज़ विज़न। बक्सर
आगामी 4 से 7 मार्च 2025 तक शक्तिपीठ गायत्री नगर सोमेश्वर स्थान में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शक्ति कलश शांतिकुंज, हरिद्वार से प्रस्थान कर चुका है। गायत्री शक्ति पीठ के मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी के देखरेख में कुल 25 सदस्यों की टोली शक्ति कलश को लेकर मंगलवार की देर रात बक्सर स्टेशन पहुंचेगा जहां गायत्री परिवार से जुड़े लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा।
मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी ने बताया की हम लोग कुम्भ एक्सप्रेस से बक्सर आ रहे है जो काफी विलम्ब से चल रही है। बक्सर पहुंचने के पश्चात स्टेशन पर भव्य स्वागत होगा जिसके पश्चात शक्ति कलश गायत्री शक्तिपीठ में पहुंचेगा और स्थापित करने के साथ पूजन किया जायेगा। जिसके पश्चात शक्ति कलश आगामी 4 से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर गांव गांव जायेगा और लोगों से इस यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने बताया की शक्ति कलश का स्वागत करने का मौका बार बार नहीं मिलता ऐसा सौभाग्य वाले लोगों को ही प्राप्त होता है।