शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति द्वारा 42 वें खेल महोत्सव का भव्य आगाज


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शाहाबाद भोजपुरिया गौरव सम्मान समिति के 42 वें खेल महोत्सव वामन भगवान घाट बक्सर पर शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष कमरून निशा के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात फुटबॉल के दो टीमों यथा हवाई अड्डा बक्सर एवं चौसा टीम के खिलाड़ियों से मिल परिचय कर मैच की शुरुआत कराई।
इसके उपरांत खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले बच्चों एवं बच्चियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना एवं खेल में जो भी सहयोग होगा करने का आश्वासन नगर परिषद अध्यक्ष ने दिया। नगर परिषद अध्यक्ष कमरू निशा ने कहा कि बक्सर के भविष्य का निर्माण आप लोगों से ही होने वाला है और आपका भविष्य जैसे भी बनेगा उसके लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहूंगी। खेल संरक्षक कामेश्वर पांडे ने कहा कि खेल की भावना से जीवन जीने की कला सीखनी चाहिए और हार और जीत जीवन का भाग है जिसमें सदैव ही धैर्य बनाकर रखना चाहिए हारने वाला ही जीतता है जीतने वाला ही हारता है यही खेल है यही जीवन है आप कभी निराश नहीं हो।
सकारात्मक सोच रखें आप जीवन में निश्चित ही तरक्की करेंगे 5000 मीटर की दौड़ में सफल होने वाले प्रतिस्पर्धमियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय लोगों को काफी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कृष्णा चौबे ने कहा कि सभी के सहयोग एवं प्रेम से मैं 42 वर्षों से खेल मैदान दल सागर में कार्य करता रहा। लेकिन जिला मुख्यालय में यह कार्यक्रम कराकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष का भरपूर सहयोग मिला जिससे यह खेल मैदान विकसित हो सका। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी पटना के कोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, इंजीनियर राम प्रसाद द्विवेदी, वामन भगवान मंच के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, अशोक पांडे, ए अजय पांडे, निरंजन पांडे, संजय त्रिपाठी, अनिकेत राय, श्रवण तिवारी, प्रकाश पांडे, पहलवान यादव का सहयोग एवं कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई यह कार्यक्रम 26, 27 को चलेगा और 28 को इसका समापन होगा।





