जिला युवा जदयू के कार्यकारणी का हुआ विस्तार, नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय महासचिव ने दिया प्रमाण पत्र
ग्रामीण और पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए आम जनमानस मे अपना सौम्य भाव और हृदय से व्यवहार स्थापित करें : मोहित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को अतिथिगृह सभागार में जिला युवा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मोहित कुशवाहा द्वारा बैठक कर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पुर्व मंत्री श्रीभगवान कुशवाहा नें युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की युवा साथी ही पार्टी की रिढ है आपके बल पर ही हम विरोधीयों को मुँहतोड़ जवाब देतें है।








कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए युवा जदयू जिला अध्यक्ष मोहित कुशवाहा ने युवाओं को पार्टी मजबूत करने का संदेश दिए। वही जिला के सभी क्षेत्र और प्रखण्ड से आए हुए साथियों को ग्रामीण और पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए आम जनमानस मे अपना सौम्य भाव और हृदय से व्यवहार स्थापित करते हुए उनके दुख-सुख मे सम्मिलित होकर विपरीत परिस्थिति मे अपना सहयोग प्रदान करने के लिए कहा और इसके लिए हमारी जब और जहा सहयोग की जरूरत हो वहाँ पर मदद पहुँचाने के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध रहेंगें। मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक सिंह , संजय सिंह राजनेता जी,युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्टु पटेल, प्रदेश महासचिव संदीप ठाकुर और रोहित ओझा , प्रदेश सचिव राजिव सिंह, महिला जिलाध्यक्ष हिंगमणी देवी, प्रदेश सचिव दुर्गावती देवी और चंदा श्रीवास्तव, समेत अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला मुख्य प्रवक्ता सत्य प्रकाश पाण्डेय और सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेवारी बालवीर पटेल को सौपी गयी



युवा जदयू द्वारा नवनियुक्त जिला कमेटी से जिला उपाध्यक्ष लवकुश मिश्रा, मान जी यादव, मारकन्डे पटेल, ज्योति प्रकाश, उमरेश कुशवाहा, चन्दन कुशवाहा, उमेश पटेल और रविशेक तिवारी, जिला महासचिव संजय यादव, हिमांशु पटेल, स्वपनिल यादव, ब्रजेश यादव, आदिल खान, अनुज कुमार कुशवाहा, चंदन सर्राफ, रामपाल राम, विकास कुमार, राजू कुशवाहा, प्रदिप राम, मणिकांत राम और अरविंद कुॅवर, प्रखण्ड अध्यक्ष बक्सर कृष्ण कुमार, चौसा बीरबहादुर कुशवाहा, राजपुर चन्दन कुशवाहा, ईटाढ़ी गोरख यादव, सिमरी निरज पटेल, चक्की रंजीत गोंड, ब्रम्हपुर भालचंद्र ओझा, डुमराँव सोनु खान, केसठ अभिषेक कुमार, नावानगर रणजीत सिंह कुशवाहा और चौगाई रविशंकर कुशवाहा, जिला मुख्य प्रवक्ता सत्य प्रकाश पाण्डेय, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर बालवीर पटेल और सुधीर कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष विक्की मौर्य को जिम्मेवारी सौंपी गयी इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और जिलाध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा युवा जदयू के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया और पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की सुझाव दिया गया।

