व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दूबे का निधन, शनिवार को नो वर्क

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर व्यवहार न्यायालय के प्रतिष्ठित एवं विद्वान अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दूबे का शुक्रवार को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही न्यायालय परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
 
 
 
 
 
 
 
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दूबे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बेहतर इलाज के लिए उन्हें नई दिल्ली ले जाया गया था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। वे डुमरांव अनुमंडल के दसियाव गांव के निवासी थे और लंबे समय से बक्सर व्यवहार न्यायालय में अपनी निष्ठा, सरल स्वभाव और उत्कृष्ट वकालत के लिए जाने जाते थे। उनके निधन पर जिला अधिवक्ता संघ, बक्सर के महासचिव विन्देश्वर पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जितेंद्र कुमार दूबे एक कर्मठ, ईमानदार और न्यायप्रिय अधिवक्ता थे। न्यायिक परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
 
 
 
 
महासचिव ने बताया कि दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु शनिवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इस दौरान न्यायालय परिसर में शोकसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिवक्ता उनके योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बक्सर के विधि समुदाय ने कहा कि अधिवक्ता दूबे न केवल एक कुशल विधिज्ञ थे, बल्कि नवयुवक वकीलों के प्रेरणास्रोत भी थे। उनके निधन से अधिवक्ता समाज ने एक मार्गदर्शक व्यक्तित्व को खो दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में शक्ति दें।
 





