OTHERS

वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. मुन्नीलाल यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर न्यायालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा

न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने किया तैलचित्र पर किया माल्यार्पण, लगभग पांच दशकों तक न्यायिक सेवा देने वाले स्व. यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, शाम में “रोटी बैंक” के माध्यम से गरीबों को कराया गया भोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
व्यवहार न्यायालय बक्सर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व लोक अभियोजक स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने स्व. यादव के तैलचित्र का अनावरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में जिला बार संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, सहित बड़ी संख्या में न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और न्यायिक क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।

 

जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्व. यादव का निवास बक्सर शहर के छोटकी सारीमपुर मोहल्ले में था। उन्होंने वर्ष 1974 में अधिवक्ता के रूप में अपने पेशेवर जीवन की शुरुआत की थी और लगभग पांच दशकों तक बक्सर के न्यायिक क्षेत्र में निष्ठा से सेवा दी। उनका मिलनसार, सहज और सरल स्वभाव उन्हें अधिवक्ताओं, न्यायिक पदाधिकारियों और आम लोगों के बीच समान रूप से लोकप्रिय बनाता था। वे 1990 के दशक में जनता दल के सक्रिय नेता रहे और उससे पूर्व दलित मजदूर किसान पार्टी से भी जुड़े थे। जब वर्ष 1992 में बक्सर जिला अस्तित्व में आया, तो वे जिले के पहले लोक अभियोजक (Public Prosecutor) बने थे, जो उनके न्यायिक कौशल और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। श्रद्धांजलि सभा में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामनाथ ठाकुर, शिवजी राय, सरोज उपाध्याय, शेषनाथ सिंह, विनोद कुमार सिंह, मथुरा चौबे, रविंद्र यादव, अनीश यादव, धीरज ठाकुर, अमित यादव, अरुण तिवारी, राघव पांडेय, एमडी खुर्शीद, आनंद रंजना, स्वीटी श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने स्व. यादव को न्याय और मानवीयता के प्रतीक के रूप में याद किया।

 

रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन वितरण
स्व. यादव के छोटे पुत्र अधिवक्ता अनीश यादव ने बताया कि पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर शाम में बक्सर स्टेशन परिसर में “रोटी बैंक” के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य उनके पिता के मानवीय विचारों और समाजसेवी भावना की सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वर्गीय मुन्नीलाल यादव न केवल एक कुशल अधिवक्ता थे, बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी भी, जिन्होंने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि न्याय केवल कानून तक सीमित नहीं, बल्कि इंसानियत की भावना से जुड़ा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button