तस्वीरों में देखें छठ बाजार : आस्था का महापर्व छठ पर बाजारों में उमड़ी भीड़
फलों व पूजा सामग्री की दुकानों सुबह से लेकर देर रात तक लगी रही भीड़
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बुधवार की सुबह से देर रात तक बाजारों में फल और पूजा सामग्री की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मुख्य बाजार खरीदारों से गुलजार दिखा। वहीं लोगों ने महावर और पूजा सामग्री की भी जमकर खरीदारी की।
बाजार में जैसे-जैसे फलों की बिक्री तेज हुई है, भाव में भी इजाफा होने लगा है। फल बाजार में शरीफा, केला और अनानास का भाव तेजी से बढ़ा है। इन फलों का बाजार में स्टॉक कम होने के चलते भाव चढ़ने लगा है।
स्थानीय रामचंद्र प्रसाद लाला, नंद किशोर, संजय सिंह आदि ने बताया कि अनानास और गागल का भाव सौ रुपये जोड़ा हो गया है। वहीं केला का घवद साढ़े छह से सात सौ रुपये के भाव में बिक्री किया जा रहा है। वहीं केला साठ रुपये से अस्सी रुपये दर्जन बिक रहा है। हलांकि, छठी पर्व में आस्था के आगे बढ़ते भाव का कोई असर नहीं दिखा। लोगों ने आवश्यकतानुसार फलों की खरीदारी की।