चैत नवरात्रि के दूसरे दिन हुयी माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर जिलेभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा की द्वितीय शक्ति, मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गयी। शहर के बाईपास रोड स्थित काली मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लग जाती है जहां श्रद्धा और विश्वास के साथ लोग माता के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर के आसपास परिसर में भक्ति भाव की गंगा बह रही है। माता की चुनरी नारियल के गोले चूड़ी बिंदी सिंदूर सहित अन्य चढ़ावे की दुकानें सजी हैं।






रणधीर ओझा ने बताया कि देवी ब्रह्मचारिणी का स्वरूप शांत और सौम्य हैं। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन उनकी कथा का पाठ करने से साधक को त्याग, वैराग्य, संयम और सभी सुखों की प्राप्ति होती है। मैया की पूजा अर्चना से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। मंदिरों में हवन आदि भी लगातार चल रहा है प्रोग्राम में घर-घर में अखंड ज्योत भी चलाई गई है।



