CRIME

एसडीओ की जांच में अवैध बिजली चोरी और फर्जी नर्सिंग इंस्टीट्यूट का खुलासा

सीलबंद कोल्ड स्टोरेज में स्क्रैप माफिया का खेल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर में गुरुवार को प्रशासनिक छापेमारी ने औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबारों की परत-दर-परत पोल खोल दी। गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर ने औद्योगिक क्षेत्र और एनएच–922 के आसपास स्थित कई औद्योगिक इकाइयों व शैक्षणिक संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

 

सील होने के बावजूद कोल्ड स्टोरेज में अवैध धंधा

निरीक्षण के दौरान एनएच–922 पर स्थित आशा कोल्ड स्टोरेज, जो प्रशासन द्वारा पहले से सील एवं बंद बताया जा रहा था, वहां अवैध रूप से टीन स्क्रैप का कारोबार होते हुए पाया गया। बाहर से बंद दिखने वाले इस कोल्ड स्टोरेज के अंदर गतिविधियां चल रही थीं। मौके पर कार्यरत कर्मियों से कड़ी पूछताछ की गई, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सील का खुला उल्लंघन कर अंदर अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था।

बंद औद्योगिक इकाई में लकड़ी का अवैध व्यापार, बिजली चोरी का खुलासा

इसी मार्ग पर एक और औद्योगिक इकाई, जो मनोज कुमार के नाम से पंजीकृत है और लंबे समय से बंद बताई जा रही थी, वहां छापेमारी में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। जांच में पता चला कि इस परिसर में “बैद्यनाथ टिंबर” के नाम से लकड़ी का व्यवसाय चलाया जा रहा है। सबसे गंभीर बात यह रही कि इस इकाई में बिजली की अवैध चोरी कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। यह मामला न सिर्फ औद्योगिक नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने वाला अपराध भी है।

आकाश नर्सिंग इंस्टीट्यूट पर छापा, अवैध संचालन की पुष्टि

औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित आकाश नर्सिंग इंस्टीट्यूट की भी गहन जांच की गई। छापेमारी के दौरान ऐसे साक्ष्य और दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिनसे प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो रहा है कि यह नर्सिंग इंस्टीट्यूट अवैध एवं गैर-कानूनी तरीके से संचालित किया जा रहा है। प्रशासन ने जब्त साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

प्रशासन सख्त, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी ने संकेत दिए हैं कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध कारोबार पर यह छापेमारी बड़े नेटवर्क के खुलासे की शुरुआत मानी जा रही है। इस अचानक हुई कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों में दहशत का माहौल है, जबकि आम लोगों में प्रशासन की सक्रियता को लेकर संतोष देखा जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button