‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत बेबी कंबल का किया गया वितरण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सभी परियोजना के विभिन्न महादलित बस्तियों में कार्यक्रम का हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत सभी परियोजना के विभिन्न महादलित बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कन्या शिशुओं के बीच बेबी कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर ने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें सही पोषण और प्राथमिक शिक्षा से जोड़ना अनिवार्य है। इस तरह के आयोजनों से न केवल बच्चों का उत्साह बढ़ता है, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक नजरिया भी विकसित होता है।
कम्बल वितरण के दौरान न केवल बच्चों के चेहरे खिल उठे, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।





