OTHERS

सौभाग्य की बात है कि हमारे आचार्य गुरुकुल में सामान्य शिक्षा के साथ सनातन धर्म का भी ज्ञान दे रहे है : राजकुमार चौबे 

सिकटौना गांव में स्थित गुरुकुल में पहुंचे महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चौबे

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार चौबे जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, इस दौरान लोगों को सनातन धर्म की महत्ता एवं इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ ही वे बक्सर जिलेभर में संचालित गुरुकुलों के माध्यम से गरीब एवं वंचित परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के अभियान का भी नेतृत्व कर रहे हैं। इन गुरुकुलों में बच्चों को सामान्य पढ़ाई के साथ-साथ सनातन धर्म एवं संस्कृति का गहन ज्ञान दिया जाता है।

इसी क्रम में मंगलवार को राज कुमार चौबे ने बक्सर के सिकटौना गांव स्थित गुरुकुल का दौरा किया एवं वहाँ के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें सनातन धर्म की विशेषताओं से अवगत कराया। इसके उपरांत, उन्होंने उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से भी बातचीत की और कहा, यह हमारे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है कि सिकटौना गाँव में हमारे आचार्य न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि उन्हें सनातन संस्कृति से भी परिचित करा रहे हैं। यह बिहार के लिए एक अनूठी पहल है और सनातन धर्म के प्रचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी।

श्री चौबे ने आगे कहा यह पहली बार है कि बिहार में सनातन संस्कृति को लेकर इतनी गंभीर चर्चा हो रही है। यह एक ऐतिहासिक प्रयास है, जो अब तक बिहार में कहीं और देखने को नहीं मिला है। इस गुरुकुल के संचालन के लिए मैं आचार्य जी का अभिनंदन एवं आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं सनातन संस्कृति की शिक्षा देने का साहसिक कार्य किया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे इस अभियान में आगे आकर सहयोग करें एवं इस प्रयास को और सशक्त बनाने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से ही सनातन धर्म की व्यापकता और अधिक लोगों तक पहुँच पाएगी।

 

कार्यक्रम में मंच संचालन पंकज पांडे ने किया जबकि राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, शाहाबाद संयोजक रवि राज, लक्ष्मण पाठक, अरविंद पाठक, अनुराग पाठक, कमल नारायण दुबे, मनीष राय, रामजी पाठक, बनारसी दुबे, प्रेमनाथ दुबे, रंजन दुबे, जनार्दन पांडेय, केदारनाथ दुबे, अमरनाथ दुबे, भोला सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button