सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ पूर्व छात्र परिषद का भव्य आयोजन, देश निर्माण में योगदान का लिया संकल्प
शहर के मशहूर दंत चिकित्सक एवं विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. वरुण सांकृत ने कहा - “बड़े सपने देखिए और राष्ट्रहित में योगदान दीजिए।”


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शिक्षा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी विद्यालय श्रृंखला विद्या भारती के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस, बक्सर में पूर्व छात्र परिषद की बैठक का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर भोजपुर विभाग के 20 विद्यालयों से लगभग 180 पूर्व छात्र एवं 105 छात्राएं शामिल हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व छात्र एवं शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. वरुण सांकृत ने की। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि — “बड़े सपने देखें और राष्ट्रहित में कुछ कर दिखाने का संकल्प लें।” उन्होंने कहा कि विद्या भारती विद्यालय शिक्षा और चरित्र निर्माण के सर्वोत्तम केंद्र हैं। दक्षिण बिहार पूर्व छात्र परिषद के सह संयोजक अभिषेक ने अपने वक्तव्य में विद्या भारती के उन पूर्व छात्रों का उल्लेख किया, जिन्होंने देश-विदेश में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि आगामी 7 दिसंबर को दिल्ली और 28 दिसंबर को कोलकाता में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व छात्र रोहित प्रधान, अभिजीत कुमार, संतोष कुमार, रविन्द्र प्रताप, और छात्राओं में राजलक्ष्मी पाठक तथा खुशी मिश्रा ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन अनमोल कुमार ने किया जबकि स्वाति ने अतिथियों का परिचय कराया। आभार ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक पुरुषोत्तम उपाध्याय ने किया। बालिका खंड के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी पूर्व छात्रों के पुनः विद्यालय आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि “विद्या भारती के छात्र ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता हैं।”






