OTHERS

सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, बच्चों ने पेश किया ए.आई. युक्त नायाब मॉडल

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
विद्या भारती विद्यालयों के तत्वावधान में छात्रों में विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइंस में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान, गणित और कंप्यूटर विषय पर आधारित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) युक्त नायाब वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार, निर्णायक मंडल, समिति के सदस्य तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ने प्रस्तावना में कहा कि विज्ञान का प्रयोग मानव विकास के लिए होना चाहिए, विनाश के लिए नहीं। वहीं मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार ने भारत के विज्ञान क्षेत्र में हो रही प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि विज्ञान की शक्ति से ही छात्र-छात्राएँ देश को आत्मनिर्भर और शक्तिशाली बना पाएंगे। इस मॉडल प्रतियोगिता में लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें से 33 प्रतिभागियों का चयन भोजपुर विभाग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो आगामी दिनों में सरस्वती विद्या मंदिर, सिन्ही (आरा) में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता क्रमशः अखिल भारतीय स्तर तक जाती है।

 

निर्णायक मंडल में अलमा कंप्यूटर के सत्यम चौबे, अहिरौली विद्यालय के विज्ञान आचार्य जनार्दन तिवारी, राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता के गौतम कुमार तथा भूतपूर्व विज्ञान आचार्य कन्हैया पांडे शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन मंजू तिवारी ने किया, जबकि अतिथि परिचय आचार्या रंजू सिन्हा ने कराया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष भोला जी केशरी समेत समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button