चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर युवा लोक जनता दल ने पटाखा छोड़ा और बांटी मिठाईयां




न्यूज विजन । बक्सर
गुरुवार को शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर युवा लोक जनता दल के साथियों द्वारा 23 अगस्त को संध्या 6 बजकर 4 मिनट पर इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान 3 के चंद्रमा दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कराया जिसके लिए सभी वैज्ञानिक हार्दिक बधाई के पात्र है। वही नेताओ ने शुभकामना भी दिए इस अवसर पर खुशी का इजहार करते हुए साथियों ने गांजा बजा के साथ पटाखे फोड़ते हुए आम लोगों के बीच मिठाइयां वितरण की और आगे भी कामना किए कि हमारे देश के वैज्ञानिक नशा के क्षेत्र में और आगे बढ़ते रहे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा लोक जनता दल के प्रदेश प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा ने किया।
इस कार्यक्रम में पार्टी के युवा नेता युवराज वसुधरी, हिटलर कुशवाहा, दिनानाथ ठाकुर, बबन कुशवाहा, बिहारी पासवान, प्रकाश कुशवाहा, दामोदर कुशवाहा, भृगुनाथ रजक, मुन्ना कुशवाहा, छात्र नेता अनीश मौर्य, हीरा कुशवाहा, कमल सिंह, ललन कुशवाहा, ज्ञान कुशवाहा के साथ-साथ सैकड़ो साथी शामिल रहे।









