सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में आयोजित बाल संगम का हुआ समापन
शिक्षा के साथ नेतृत्व कौशल को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ द्विदिवसीय बाल संगम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भोजपुर व बक्सर जिले के सभी विद्या भारती विद्यालयों से सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड में आए हुए कक्षा तृतीय से दशम तक के चुनिंदा छात्र छात्राओं को नागरिक व उनके राष्ट्रीय कर्तव्यों का बोध कराने तथा शिक्षा के साथ नेतृत्व कौशल को जागृत करने के उद्देशय से आयोजित द्विदिवसीय बाल संगम के समापन में प्रधानाचार्य बिमल पांडेय ने विद्यार्थियों के जीवन में आदर्श दिनचर्या के महत्व और उसे निर्धारित करने के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।








वहीं कार्यक्रम में भोजपुर विभाग प्रमुख विरेंद्र कुमार ने छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए एक विद्यार्थी के रूप में विद्यालय में उनके दिए विभिन्न विभागों के दायित्व को सक्षम रूप से निभाने के विधान व गुर सिखाए। इस कार्यक्रम में शिशु बाल व किशोर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्न मंच व अन्यप्रतियोगिताएं आयोजित थी जिसका पुरस्कार वितरण की घोषणा विद्यालय के प्रभारी आचार्य प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया।



ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम में भोजपुर व बक्सर के इक्कीस विद्यालयों से लगभग 200 छात्र छात्रा उनके संरक्षक शिक्षक तथा प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। आचार्य प्रतिनिधि के रूप में पूनम देवी, रामजी प्रसाद सिन्हा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विद्यालय पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा धन्यवाद ज्ञापन किया।

