सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड में गणित सह वाटिका मेला का हुआ आयोजन
विख्यात गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विख्यात गणितज्ञ रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड सिविल लाइन्स में रविवार को विद्यालय में गणित सह वाटिका मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से विद्यालय के सचिव डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल व कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद केसरी ने किया। इस समारोह में छात्र छात्राओं ने गणित के कई सिद्धांतों पर आधारित नवीन मॉडल को प्रदर्शित किया।








राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय द्वारा ईसीसी शिक्षण के अंतर्गत नर्सरी से केजी 1 के छात्र छात्राओं के लिए बैग लेस शिक्षण के 12 विधाओं का भी प्रदर्शन अभिभावकों के सम्मुख आचार्या शिवानी, आराधना, संजू व प्रतिमा दीदी जी, आदि के द्वारा किया गया, जिसे अभिभावकों द्वारा अत्यंत सराहना मिली। छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने गणित व वैदिक गणित पर आधारित क्विज और खेल में भाग लिया। वहीं दूसरी तरफ छात्र छात्राओं के द्वारा बाल मेला में विभिन्न प्रकार के उत्तर व दक्षिण भारतीय व्यंजनो व पेय पदार्थों की फूड स्टॉल भी लगाई गई। इन व्यंजनों का आनंद छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने जमकर लिया और सभी छात्र छात्राओं के सारे सामान बिक गए जो उनके लिए एक नई अनुभूति थी।



प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने इस कार्यक्रम को अत्यंत सफल बताते हुए बच्चों में व्यावहारिक व सामाजिक ज्ञान को बहुत महत्वपूर्ण बताया। गणित के खेलों का संचालन पूर्व प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह, आचार्य पवन पांडेय, कार्यक्रम प्रमुख नरेंद्र प्रताप सिंह आदि ने किया। इस कार्यक्रम में विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार व समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।
वीडियो देखें :

