सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी पर अभिभावक गोष्ठी आयोजित
विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावक-शिक्षक की संयुक्त भूमिका पर हुआ जोर


न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली के केशव सभागार में दशम वर्ग के भैया/बहनों (छात्रों) के अभिभावकों की गोष्ठी सम्पन्न हुई जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार, आचार्य गण और अभिभावकों के बीच सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के संबंध में सविस्तार विचार विमर्श किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने अभिभावकों से कहा कि छात्रों के विकास में विद्यालय के साथ ही साथ माता पिता की भूमिका भी अत्यधिक है। यह सर्वविदित है कि प्रत्येक संतान अपने माता पिता (अभिभावक) के सानिध्य में ही अठारह घंटे रहता है। विद्यालय में छात्र छह घंटे ही रहते हैं। छात्रों की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत रहे, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। बोर्ड परीक्षा से तीन दिन पूर्व तक विद्यालय में अध्यापन – कार्य जारी रहेगा। प्रत्येक विषय में सैंपल पेपर्स/ मॉडल पेपर्स/ नमूना प्रश्न पत्र को हल करवाया जाएगा ताकि छात्र अच्छा अंक प्राप्त कर सकें।
गोष्ठी की अध्यक्षता अभिभावक राजीव रंजन तिवारी, प्रधानाचार्य, कोरानसराय उच्च विद्यालय ने किया। इस अवसर पर अभिभावक गण और आचार्यगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। दशम वर्गीय द्वय कक्षाचार्य अखिलेश राय और दिनेश शर्मा की गोष्ठी के आयोजन में सक्रिय भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन और शांति मंत्र के पश्चात् गोष्ठी सम्पन्न हुई।





