POLITICS

संदीप ठाकुर दोबारा बने युवा जदयू के प्रदेश महासचिव, लोगों ने दी बधाइयां 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार जनता दल यूनाइटेड युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में युवा प्रदेश संगठन के नव मनोनीत पदाधिकारीयो की घोषणा की गई। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा और राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी एवं बिहार विधान परिषद सदस्य जनाब अफ़ाक़ अहमद खान के सपनों को पूरा करने और बिहार प्रदेश संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ 2025 में फिर से नीतीश यानी मिशन 2025 और लक्ष्य 225 को सरकार करने हेतु युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए युवा जदयू द्वारा युवा नेता संदीप ठाकुर को दोबारा प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

ज्ञात हो की संदीप ठाकुर इससे पूर्व में क्रांतिकारी छात्र नेता दो बार पूर्व प्रदेश सचिव, प्रदेश महासचिव के साथ पूर्व आरा प्रभारी तथा तत्कालीन भोजपुर प्रभारी रह चुके हैं और फिर दोबारा ” प्रदेश महासचिव ” का महत्वपूर्ण सांगठनिक दायित्व दिया गया है। यह दायित्व युवा नेता के नेतृत्व कौशल, सांगठनिक विकास की क्षमता, कुशल वक्ता के साथ-साथ उनके जुझारूपन के बदौलत मिली है। युवा नेता संदीप ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ समाजवाद के पुरोधा डॉक्टर लोहिया राज नारायण, किशन पटनायक, जयप्रकाश नारायण, जॉर्ज फर्नांडीज से खासा प्रभावित है इन महान नेताओं के सोच, विचार और सिद्धांत को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री सुशासन बाबू नीतीश कुमार ने अक्षरसह: पालन करते हुए मजबूती से जमीन पर गरीबों , वंचितों , पिछड़ों, दलितों , छात्रों , महिलाओं और नौजवानों के हक में उतारा है। उनके नेतृत्व कौशल का ही देन है कि लालू राबड़ी राज के दौरान बर्बाद हो चुके बिहार को जंगलराज जैसे मिले तगमे से मुक्ति मिली है। सुशासन बाबू के नेतृत्व में बिहार ने उड़ान भरी तो हर किसी के सपनों को पंख मिला। लड़कियों को पढ़ने, बेरोजगारों को नौकरी, खिलाड़ियों को खेल मैदान और खेलने की आवश्यक सामग्री, खेतिहरों को बिजली पानी, शहर से लेकर गांव गांव तक बिजली, पानी,सड़क और सुरक्षा देकर बिहार को विकास के पटरी पर ले आए।

 

आज बिहार “2025 से 30 फ़िर से नीतीश” का नारा बुलंद कर रहा हैं और इस नारे को समृद्धि, प्रगति की चाहत रखने वाले हर बिहारी दोहरा रहे हैं। वहीं पुनः प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर संदीप ठाकुर ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, अंजुम आरा, संतोष निराला, अशोक सिंह, धीरज कुशवाहा, प्रेम मिश्रा के प्रति आभार जताया। वहीं पार्टी के  नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी संचार माध्यमों से बधाई दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button