OTHERS

सनातन सेवा और समाज कल्याण में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजकुमार चौबे को मिला ‘बिहार रत्न अवार्ड’

पूरे संगठन के समर्पण और सेवा कार्यों का परिणाम है यह उपलब्धि: राजकुमार चौबे

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शाहाबाद क्षेत्र अंतर्गत बक्सर जिले में सनातन धर्म की पहचान को मजबूती से स्थापित करने और समाज के कमजोर वर्गों खासकर गरीब बच्चों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए विश्वामित्र सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी राजकुमार चौबे को ‘बिहार रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें पटना के प्रतिष्ठित होटल मौर्य में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमृता राव एवं दैनिक भास्कर के बिहार-झारखंड हेड श्री हरीश कुमार द्वारा राजकुमार चौबे को चमचमाते प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, निशुल्क वेद गुरुकुल और गरीब बच्चों के लिए शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सम्मानित

इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में बिहार के सभी जिलों से समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को चयनित कर सम्मानित किया गया था। उन्हीं में से एक नाम था बक्सर से लेकर दिल्ली तक सनातन संस्कृति और शिक्षा को लेकर आवाज बुलंद करने वाले श्री राजकुमार चौबे का। विशेष रूप से रामनवमी के अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, वेद गुरुकुलम योजना के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा केंद्रों का संचालन, और स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों के आयोजन जैसे कार्यों के लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में राजकुमार चौबे ने कहा, “यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, पूरे संगठन के अथक प्रयासों, निःस्वार्थ सेवा और समर्पण का प्रतीक है। हम सनातन संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। हमारा लक्ष्य है कि गांव से लेकर कश्मीर तक वेदों की शिक्षा और नैतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित किया जाए।”

इस अवसर पर शाहाबाद क्षेत्र संयोजक कृष्ण शर्मा सहित संस्था के कई प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस उपलब्धि पर गर्व जताया और संगठन को निरंतर प्रेरित करने की बात कही। सोशल मीडिया पर भी इस सम्मान समारोह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, साथ ही बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है, जिससे यह स्पष्ट है कि संगठन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button