OTHERS

23 फरवरी को ‘समृद्धि यात्रा’ के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बक्सर आगमन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बिहार में विकास कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लेने और जनसंवाद को और मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से पूरे राज्य में ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस क्रम में मुख्यमंत्री आगामी 23 फरवरी को बक्सर जिला का दौरा करेंगे।

 

इस संबंध में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान प्रगति यात्रा एवं सात निश्चय से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ जिले की अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया जाएगा। मुख्यमंत्री के बक्सर आगमन के दौरान जिले में संचालित एवं प्रस्तावित महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात मुख्यमंत्री आम जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां लोग अपनी समस्याएं, सुझाव और अपेक्षाएं सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे।इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता की विस्तृत समीक्षा होगी। इस बैठक में अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने, पारदर्शिता बनाए रखने और आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।

 

मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में संबंधित जिला पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने, सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, जन संवाद, समीक्षा बैठक एवं विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही योजनाओं से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन भी तैयार रखने को कहा गया है, ताकि मुख्यमंत्री को जिले के विकास कार्यों की स्पष्ट जानकारी दी जा सके। मुख्यमंत्री की ‘समृद्धि यात्रा’ को लेकर जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों में तैयारियों की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस यात्रा से बक्सर जिले को नई विकास योजनाओं की सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं जन संवाद के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं के समाधान को भी गति मिलने की संभावना है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button