समहुता गांव में होगा जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को मिलेगा 40,000 का नगद पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राजपुर प्रखंड के समहुता गांव में आगामी 24 तारीख, दिन शनिवार को जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल आठ जिलों की टीमों भाग ले रही है। आयोजन को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।








आयोजन समिति के सदस्य श्रवण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और इस बार भी इसकी तैयारी जोरों पर है। आयोजन समिति के सभी सदस्य इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं।




इस टूर्नामेंट के विजेता को ट्रॉफी के साथ 40,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 15,000 रुपये नगद राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल भी उत्पन्न करेगा।

