संत शिरोमणि रविदास जयंती पर सम्मान समारोह सह भंडारा का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में चौसा प्रखंड के न्यायीपुर गांव में भंडारा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता इंद्रासन राम ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा उपस्थित रहे।






समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर राजेश मिश्रा ने संत रविदास जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में भेदभाव, असमानता, पिछड़ापन जैसे कई सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए हमें लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि गरीब-गुरबा, वंचित समाज के लोग समय से उचित स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते है जिसके कारण पूरा परिवार किसी ना किसी बीमारी के चपेट में आ जाता है। जबकि सरकार द्वारा समय समय पर इसकी जानकारी दी जाती है लेकिन स्थानीय विधायक की जनविरोधी नीतियों के चलते सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनमानस तक नहीं पहुंच रहा है। वंचित, शोषित पीड़ित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए हर संभव प्रयास होगा क्योंकि शिक्षा और चिकित्सा से कोई वंचित नहीं रहे यही हमारी प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में चौसा प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि विकास राज, जय शंकर सिंह, दीपक मिश्रा, वंशीधर राम, मो. आलम, फेंकू राम, गांधी राम, अजीत कुमार, आदि मौजूद रहे।

