संत निरंकारी मंडल ने लोहा व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी के निधन पर आयोजित किया शोक सभा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
संत निरंकारी मंडल द्वारा रविवार को नगर के बाईपास रोड स्थित आश्रम परिसर में नगर के प्रतिष्ठित लोहा व्यवसायी बैद्यनाथ प्रसाद केसरी के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
शोकसभा के पश्चात संत निरंकारी मण्डल ब्रांच कि मुखी आरती केसरी ने कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद सबसे अलग इसलिए थे कि वे गुप्त दान के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सैकड़ो रोगियों का इलाज उन्हे बिना बताये अच्छे डॉक्टर द्वारा करवाया था। उन्होंने चुपके से न जाने कितने ही बेटियों कि शादी मे गुप्त रूप से पैसे भेजवाये हैं न जाने कितने गरीब बच्चे बच्चियों कि शिक्षाएं भी पुरी करवाई है। हम सभी उन्हें एक सरल सहज सदाचार निस्वार्थ परोपकार कि भावना रखने वाले स्वभाव वाले महान व्यक्ति के रूप मे सदा याद रखा जाएगा। साथ ही उनके सामाजिक धार्मिक कार्य मे व निस्वार्थ सहयोग और हमेशा आगे रहकर उनका अनुमोदन करना भी हम सभी के लिए प्रेरणादायक शिक्षा रही है। वे इस बात को अपने जीवन व व्यवहार पर लागू करते आ रहे थे कि दान अगर बाएं हाथ से किया तो दाहिने हाथ को पता नही चलना चाहिए। तभी उस दान का फल ईश्वर द्वारा प्राप्त होगा।
शोकसभा में संचालक भाई राधेश्याम चौधरी, संचालिका रीना कुमारी, सुजय सिंह, अजय कुमार वर्मा, चंदा वर्मा, अर्चना सिंग राठौड़, रणधीर सिंग राठौड़, रमन यादव, सोनी सिंह, मिना सिंहा, संजय सिंन्हा, मनु चौरसिया, सोनु केशरी, नेहा केशरी, हरिचरण राम, प्रकाश वर्मा, शिव जी राम, महेश कुमार शाह, विजय बहादुर सिंह, रागनी, पूनम कुमारी, अनिता देवी, संगीता देवी, मृतुन्ज्य, महारज, विनोद केशरी, अनुराग कुमार, सागर कुमार, रवि प्रजापति समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।